Kanpur Dehat News: जनपद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए कानपुर देहात पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. अप्रैल के महीने में दिल्ली से कानपुर आ रहे व्यापारी के साथ कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर कुछ लुटेरों ने व्यापारी के साथ लूट की थी. लुटेरे 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से तीन लुटेरों को ₹850000 के साथ पकड़ लिया है.


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


अप्रैल महीने में संदीप बंसल नाम के एक व्यापारी दिल्ली से कानपुर की ओर आ रहे थे. हाईवे पर लुटेरों ने संदीप बंसल के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और उनके पास रखे हुए 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद संदीप बंसल ने अपने साथ हुई लूट की घटना की लिखित तहरीर देकर सिकंदरा थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत करा दिया था. इसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही थी. धीरे-धीरे लुटेरों की जानकारी हासिल कर रही थी.


आज सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सिकंदरा के नेतृत्व में एक टीम की मदद के साथ 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुटेरों के पास से ₹850000 भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस अब बचे हुए रुपये को लेकर जांच पड़ताल कर रही है, और इसकी बरामदगी के लिए प्रयास भी कर रही है.


Greater Noida News: खोदना कलां में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 150 करोड़ की जमीन कराई गई खाली


आरोपी भेजे जायेंगे जेल 


पुलिस इन तीनों के अलावा लूट की घटना में शामिल हुए अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि बाकि के पैसे कहां हैं. क्षेत्राधिकारी रविकांत ने बताया कि 29 अप्रैल को हुई व्यापारी के साथ लूट की घटना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके चलते पुलिस लगातार सर्विलांस टीम की मदद से लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. लुटेरों के पास से ₹850000 और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. कानपुर देहात पुलिस लूट की घटना में शामिल हुए तीन लुटेरों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Shamli News: समय से गन्ना भुगतान ना होने से परेशान हुए किसान, प्रदर्शन की चेतावनी दी