Kanpur News: कानपुर में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी पैदल नारेबाजी करते हुए हाथों में मच्छरदानी और तख्तियां लेकर नगर निगम के जोन 5 कार्यालय पहुंचे. कांग्रेसियों ने नारेबाजी करने के बाद वहां मौजूद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद नगर चावला मार्केट चौराहे से पैदल चलकर नगर निगम के जोन 5 कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता विकास अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता आम लोगों से जुड़ी हुई बड़ी समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रहे हैं. कई इलाकों में नगर निगम और स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों ने लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अब तक इन गंभीर बीमारियों के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है .


अधिकतर इलाकों में नहीं होती फॉगिंग 
इसके बावजूद भी अधिकतर इलाकों में फॉगिंग की सुचारू व्यवस्था तक नहीं हुई है. नालिया गन्दगी से पटी पड़ी हैं. कूड़ा निस्तारण का कार्य भी ठीक से नहीं हो रहा है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं होती. जिसके चलते बीमारियां फैलती जा रही हैं. लोग डेंगू मलेरिया के चपेट में आ रहे हैं. 


उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
कांग्रेसियों ने अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि दबौली वार्ड 72, गुजैनी वार्ड 55, वार्ड 2 दादा नगर, वार्ड 51 बर्रा गोविंद नगर वार्ड 93, वार्ड 48 गोविंद नगर, सराय मीता वार्ड 53 में हाल सबसे अधिक खराब है. 


ये भी पढ़ें: Noida News: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में छात्रा से मारपीट करने पहुंचे युवक, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा