Kanpur News: कानपुर में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति को जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया. जिसका आज गोविंद नगर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के 6 ब्लॉक इलाके का है. जहां रहने वाले मुकेश नारंग जो कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष थे, मुकेश अपने माता-पिता और पत्नी मीना के साथ लंबे समय से रह रहे थे. मृतक मुकेश की पत्नी मीना का किराये के मकान पर रहने वाले संजय पाल नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर मुकेश से मीना की कई बार अनबन भी हुई थी.


इसके बाद मीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. मीना ने बीते 25 नवंबर को अपने पति मुकेश को जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिसके चलते मुकेश की मौत हो गई और वहीं सुबह होने पर परिवार वालों ने जब बेटे को अचेत अवस्था में घर के छज्जे पर गिरा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए घटना की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों ने बेटे की मौत का जिम्मेदार अपनी बहू मीना को बताते हुए पुलिस को तहरीर दी.


वहीं घटना का खुलासा करने हुए डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया की पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की मुकेश की पत्नी मीना और उसका प्रेमी संजय पाल एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों ने पढ़ाई भी एक साथ ही की थी. तब से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दुसरे से शादी भी करना चाहते थे मगर दोनों अलग-अलग जाति के होने के चलते परिवारों में सहमति नहीं बन पाई और मीना की शादी कानपुर निवासी मुकेश से हो गई. जिसके बाद संजय पाल  कौशांबी जिले से कानपुर के गोविंद नगर में आकर किराए के मकान पर रहने लगा.


इसके बाद मीना और मुकेश की फिर मुलाकात होने लगी. हद तो तब हो गई जब मीना ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली, जहां दोनों ने मिलकर मुकेश को बीच रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया. दोनों ने मोबाइल फोन के जरिए पूरी घटना की साजिश को रचा. कानपुर में बीते 25 नवंबर को मीना ने अपने ही पति को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


UP News: आगरा में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, दो ट्रकों के बीच फंसा सवारियों से भरा टैंपो