Kannauj News: कन्नौज पुलिस अपने अनोखे कारनामे के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग को पीटते व घसीटकर कर गाड़ी में बैठाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छिबरामऊ कोतवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ का है. बताया जा रहा है कि, पीड़ित बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल आया था. भीड़ होने के कारण पुलिस कर्मियों ने अपना आपा खो दिया और फिर बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने लगे. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि, पुलिस चोरी की घटना लूट डकैती जैसे अपराध करने वाले बदमाशों पर अंकुश लगा नहीं पा रही है, बस एक बुर्जुग को सरेआम पीटकर बहादुर बन रही है.


पुलिस अफसर ने किया बचाव


मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार अपने बहादुर पुलिस कर्मियों को बचाते नजर आए. उन्होंने बताया कि, बुजुर्ग अस्पताल में वैक्सीनशन के लिए महिलाओं की लाइन में घुस रहा था, महिलाओं ने इसका विरोध किया था. इस बात को लेकर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग ने उनके साथ बदतमीजी की. इस बाद से पुलिस कर्मी नाराज हो गए. मामले की जांच की जा रही है तभी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल ये उठता है कि, जब बुजुर्ग ने पुलिस कर्मियों से बदतमीजी की तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं कि, क्यों बुजुर्ग को छोड़ दिया.


आपको बता दें कि, टीकाकरण अभियान को लेकर सरकार लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीकारकरण केंद्रों पर भीड़ भी बढ़ रही है, जिसे संभालने के लिए कई बार पुलिस को सख्ती करनी पड़ती है और इस दौरान विवाद बढ़ जाता है.


ये भी पढ़ें.


UP Assembly Election: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव समिति बनाई, अजय लल्लू, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल