SP MLC Pushpraj Jain Raid: कानपुर इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद बीते दिनों समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. अब इसी छापेमारी में आयकर विभाग को मिले कैश और सामानों का विवरण सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुष्पराज जैन के यहां से 2.5 करोड़ कैश, 60 लाख की चांदी, 30 लाख का सोना और कोलकाता की शेल कंपनी से 10 करोड़ के लेन-देन का मामला सामने आया है. बता दें कि इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन को लेकर आईटी विभाग की टीम अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


समाजवादी इत्र किया था लॉन्च


इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और हाल ही में उन्होंने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. ज्ञात हो कि जिस दिन पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी हुई उसी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में पुष्पराज जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे.


अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना


छापेमारी की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बदले की कार्रवाई के जरिए दुर्गंध फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कोई विकास का काम किया नहीं, ना अस्पताल बनवाए, ना स्कूल बनवाए. अखिलेश ने यह भी कहा था कि कन्नौज का इतिहास हमेशा सुगंध कराना है लेकिन भाजपा यहां नफरत की दुर्गंध फैला रही है.


यह भी पढ़ें-


IT Raid: कौन हैं अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी, जिनके ठिकानों पर पड़ी है आयकर विभाग की रेड?


​​Shamli News: शामली में दो लोगों को पहले धारदार हथियार से काटा गया, फिर मारी गई गोली, इलाके में फैली दहशत