UP News: उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या मामले में अयोध्या (Ayodhya) के संतों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिली चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर पाए और पीड़ित व्यक्ति की आत्मा को शांति मिली. अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि यह देश संविधान के अनुसार चलता है और यहां तालिबान का कानून नहीं चलेगा. 


 'सीधे पीएम और देश को दी गई है चुनौती'


पुजारी राजू दास ने कहा, 'उनकी मानसिकता और व्यवहार अन्य वर्ग के लोगों के खिलाफ है. यह देश संविधान से चलता है. हिंदुस्तान में तालिबानी कानून नहीं चलेगा. हिंदुस्तान के किसी भी कोने में ऐसे लोगों की न रोजी-रोटी चलेगी और न ही रोजगार चलेगा. मदरसे के मौलवे और समाज के जिम्मेदार लोगों को बच्चों को समझाना होगा.'


उधर, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि हमारे देश में तालिबान की तरह सिर काटने की घटना हुई है.  केवल नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर ऐसी घटना हो गई. जिन लोगों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है उन्होंने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और देश को चुनौती दी है. हमारी मांग है कि तालिबान की तरह हत्या करने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए जिससे कन्हैया की आत्मा को शांति मिलेगी.   


Haridwar News: हरिद्वार में मानसून आने से पहले चाक-चौबंद की गई सफाई व्यवस्था, जलभराव की समस्या से ऐसे मिलेगी निजात


उदयपुर निवासी कन्हैया लाल की मंगलवार को दिनदहाड़े उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें कुछ दिनों से मारने की धमकी दी जा रही थी. हत्यारे ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे. उनपर धारदार चाकू से कई बार हमला किया. घटना का वीडियो वायरल होने का बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में बड़ी बहन ने कराया नाबालिग बहन के साथ गैंगरेप, गला दबाकर की गई हत्या