गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन को उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम से अपने अधीन लेने की दिशा में प्रक्रिया को गति दे दी है. जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा-निर्देशन में गठित समिति ने भवन की इन्वेंट्री तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार प्राधिकरण स्तर पर गठित इस समिति ने भवन के प्रत्येक कक्ष का गहन निरीक्षण करते हुए वस्तुओं की सूचीबद्धता शुरू की है. साथ ही, आदेशानुसार सभी कक्षों की वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है ताकि हस्तांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो सके.

वहीं समिति में अभियंत्रण जोन-6 और विद्युत अनुभाग से अधिशासी अभियंताओं को विशेष रूप से अधिकृत किया गया है, ताकि इन्वेंट्री निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके. वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से जीडीए को एक पत्र जारी कर हस्तांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और अधिकारियों को नामित करने के निर्देश दिए गए थे.

कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का संचालन जीडीए स्तर पर करने का निर्णय

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का संचालन जीडीए के स्तर से किया जाएगा.

इस फैसले के बाद जीडीए ने तुरंत ही भवन को अपने अधीन लेने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी. इस पूरी प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद उम्मीद है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन गाजियाबाद क्षेत्र में धार्मिक यात्राओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

भवन संचालन की तैयार की जा रही रूपरेखा

प्राधिकरण अब इस दिशा में भी रूपरेखा तैयार कर रहा है कि भवन को किस प्रकार से संचालित किया जाए. इसमें यात्रियों की सुविधा, रखरखाव, और प्रशासनिक संचालन जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जीडीए का प्रयास है कि भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान की जा सकें.