JPNIC Lucknow Highlights: अखिलेश यादव का बड़ा दावा- JPNIC बेचना चाहती है योगी सरकार, शॉपिंग कॉम्पलेक्स तक बेच दिया

Lucknow JPNIC Controversy Live Highlights: जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव JPNIC जाने वाले थे. इससे पहले ही सरकार ने गेट ढक दिया है. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 11 Oct 2024 12:46 PM

बैकग्राउंड

Lucknow JPNIC Live Highlights:  लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय...More

हमने किसी की प्रतिमा नहीं लगाई- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि प्लासिओ मॉल तक बेच दिया. लोकभवन में हमने किसी की प्रतिमा नहीं लगाई. लेकिन इन्होंने लगा दी है. ये तो यही परंपरा रखना चाहते हैं.