RLD Seat UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 में मेयर की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की हो लेकिन नगर पंचायत और नगर पालिका की सीटों पर सपा गठबंधन ने भी कई सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिमी यूपी में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने फिर साबित कर दिया है कि पश्चिमी यूपी में रालोद का अभी भी दबदबा है. रालोद और रालोद समर्थित प्रत्याशियों ने यूपी निकाय चुनाव में 23 सीटों पर जीत दर्ज की है जो अन्य दलों के मुकाबले काफी हैं.
 
इन सीटों पर रालोद ने लहराया परचम


1-बागपत नगर पालिका परिषद रियाजुद्दीन एडवोकेट
2- नगर पालिका परिषद   बड़ौत  बबीता तोमर
3- नगर पालिका परिषद लोनी रंजीत धामा
4- नगर पालिका परिषद खतौली से शाहनवाज लालू
5- नगर पंचायत जानसठ डॉ आबिद
6- नगर पंचायत बनत श्रीमती कुसुम देवी
7-नगर पंचायत नौगांवा सादात  सुबिन जैदी
8- नगर पालिका परिषद   नटहोर अनस इकरार 
9- नगर पालिका परिषद धामपुर गुर्जर रवि चौधरी,
10- नगर पालिका परिषद बदायूं फातमा राजा 
11- नगर पंचायत नंद गांव मथुरा मंजू चौधरी
12- नगर पालिका परिषद  इगलास कमलेश शर्मा ,
13- नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता शामली प्रमोद कुमार 
14- नगर पंचायत  अमीर नगर सराय  सुनीता मलिक, 
15- नगर पंचायत मुरसान हाथरस देशराज सिंह, 
16- नगर पंचायत पतला नगर गाजियाबाद रीता चौधरी, 
17- नगर पंचायत  अछनेरा आगरा श्रीमती ओमवती ,
18- नगर पंचायत बाबूगढ़  छावनी हापुड़ श्रीमती सुधा तोमर 


राष्ट्रीय लोक दल तथा राष्ट्रीय लोकदल समर्थित जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट


19- कैराना नगर पालिका परिषद से शमशाद अंसारी 
20- जट्टारी अलीगढ़ से प्रदीप बंसल 
21- नगर पंचायत खैर अलीगढ़ संजय शर्मा 
22- बुलंदशहर ओरंगाबाद नगर पंचायत प्रत्याशी
सलमा
23- अंबेहटा पीर नगर पंचायत  रेशमा परवीन
23 रटोल नगर पंचायत जिला बागपत जुनैद फरीदी


अखिलेश यादव के साथ था जयंत का गठबंधन


बता दें कि निकाय चुनाव में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का गठबंधन था, लेकिन पश्चिमी यूपी में रालोद ने साबित कर दिया है कि उसका वर्चस्व अभी भी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि विधानसभा चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी के 9 विधायक ही जीत पाए थे.


UP Politics: 'गठबंधन नहीं होगा, अगर होगा तो बेमेल, ज्यादा दिन नहीं चलेगा', सपा-कांग्रेस गठबंधन पर एसपी सिंह बघेल का दावा