बिहार में चल रहे SIR मतदाता विशेष पुनरीक्षण ने देशभर में हलचल पैदा कर रखी है. इस मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से भी तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वहीं इसी बीच जौनपुर से पूर्व सासंद रह चुके धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी मांग कर दी है.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यूपी में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण होना चाहिए। बिहार में जिस तरह इलेक्शन कमीशन ने SIR किया है उसकी आवश्यकता उत्तर प्रदेश में भी है। बहुत से मतदाताओं के नाम दो दो जगह दर्ज हैं।
क्या बोले धनंजय सिंह
बिहार में हो रहे SIR को लेकर उन्होंने कहा इलेक्शन कमीशन पूरी तरह से स्वतंत्र संस्था है. अभी तक इस देश में तमाम चुनाव इलेक्शन कमीशन ने पूरी ईमानदारी से कराए. उन्होंने आगे कहा कि परिणाम जिसके खिलाफ जाते हैं वह उसका विरोध शुरू कर देता है और जिसके पक्ष में जाते हैं वह कुछ नहीं कहता.
सासंद ने आगे कहा इन सब चीजों से इलेक्शन कमीशन को बदनाम करने के बजाए राजनीतिक दलों को बचना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को लेकर भी अपनी बात रखी है.
मतदाता सूची को लेकर क्या बोले धनंजय सिंह
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार छोड़िए उत्तर प्रदेश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सऊदी, दुबई, मुंबई और कलकत्ता में रहते हैं लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम है. इसलिए यह मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी होना चाहिए जो कि जरूरी है.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि जो काम बिहार में हो रहा है वह उत्तर प्रदेश में होना चाहिए. जो लोग वास्तविक रूप से उपस्थित हैं उन्ही लोगों को मतदाता सूची में रहने दिया जाए.उनके इस बयान के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.