जौनपुर। जौनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिस वालों ने थाने के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की है. पुलिस वालों की पिटाई के बाद युवक को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिसकर्मियों ने खंभे पर खड़ा कर युवक पर लाठियां बरसाई. पूरी घटना केराकत थाने के अंदर की है. अब इसका खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली के थानागद्दी क्षेत्र के रहने वाले युवक को दो दिन पहले पुलिस पकड़ कर थाने ले आई थी. यहां लाने के बाद उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया गया. कई पुलिसवालों ने खंभे से सटाकर युवक का हाथ पकड़ लिया और एक सब-इंस्पेक्टर ने उस पर लाठियां बरसाईं. पिटाई करने वाले एसआई थानागद्दी चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह बताए जा रहे हैं.


वायरल वीडियो में दिख रहा अत्याचार
पिटाई के वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है कि चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह किस तरह उस युवक को थाने में थर्ड डिग्री दे रहे हैं. बेबस खड़ा युवक चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस वालों को उस पर रहम नहीं आया. वह गुहार लगाता रहा लेकिन उसके साथ हैवानियत जारी रही.


चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ संजय कुमार तुंरत मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही एसपी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाज़िर कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः


शाहजहांपुरः वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इस दिन होंगे बंद, जानिए कब तक होंगे दर्शन