जालौन: शहर में सरेआम बीच बाजार बाइक सवार नकाबपोश युवक ने युवती के चेहरे पर एसिड अटैक कर दिया. युवती की मार्केट में खिलौने की दुकान थीं जहां वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी. बताया जा रहा है कि तभी बाइक सवार दो युवकों ने युवती पर सरेआम तेजाब फेंक दिया.


तेजाब से युवती झुलस गई और उसकी चीखे निकलने लगी. आसपास के लोगों ने युवती को चिल्लाता देख आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया और परिजनों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी. गंभीर हालत में युवती को झांसी रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. दरअसल, पूरा मामला कोच कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला लाजपत नगर का है. यहां पर अपनी दुकान पर बैठी युवती पर नकाबपोश युवकों ने एसिड फेंक दिया. इससे पहले युवती कुछ समझ पाती युवक मौके से फरार हो गए.


युवती को अस्पताल कराया गया भर्ती


लोगों ने उसका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह बाइक स्टार्ट किये हुए साथी के साथ बैठकर फरार हो गया. युवती के शोर मचाने के बाद वहां बाजार के लोग इकट्ठे हो गए और युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. एसिड फेंकने की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग


एसिड से झुलसी युवती की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.


आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा 


वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि युवती की मार्केट में दुकान है जहां पर नकाबपोश युवक ने लड़की के ऊपर तेजाब फेंका है. इलाज के लिए उसे अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. वहीं, मामले की जांच की जा रहीं हैं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें.



गुजरात के निजी पोर्ट पर पकड़ी गई 3000 किलो हेरोइन पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, सरकार से पूछा ये सवाल?



पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा