ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा में दो कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाकों को ड्रोन कैमरे की निगरानी पर रखा गया है ताकि अगर कोई भी अराजक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.


एबीपी से खास बातचीत के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि करीब 10 कंपनी पीएसी और 1000 पुलिस बल अन्य जिलों से मंगाया गया है जिसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में तैनात किया गया है. जो भी पुलिसकर्मी व राजपत्रित अधिकारी अन्य जिले से आए हैं उनकी ब्रीफिंग खुद CP और ज्वाइंट CP कर रहे हैं उनको बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी कहा पर होगी और उन्हें ड्यूटी कैसे करनी है और कितनी मुस्तैदी से उन्हें हर मूवमेंट पर अपनी नजर रखनी होगी.


ड्रोन से कार्यक्रम स्थल पर निगरानी रखी जा रही- एसपी


एबीपी से खास बातचीत के दौरान ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि हर संवेदनशील इलाके और कार्यक्रम स्थल को ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जा रहा है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री का जिले में दो कार्यक्रम प्रस्तावित है. पहला ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में है जहां पर मुख्यमंत्री करीब 10 बजे पहुंचेंगे और लगभग 1 घंटे यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित सम्राट मिहिर भोज पीजी कॉलेज के लिए रवाना होंगे.


वहां पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक छोटी सी जनसभा को संबोधित कर दो हापुड़ जिले के लिए रवाना हो जाएंगे. पुलिस अधिकारियों की माने तो सीएम प्रोटोकॉल के तहत सभी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. बस इंतजार है तो मुख्यमंत्री के आगमन का ताकि सभी कार्यक्रम तय समय पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सके.


यह भी पढ़ें.



गुजरात के निजी पोर्ट पर पकड़ी गई 3000 किलो हेरोइन पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, सरकार से पूछा ये सवाल?


पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा