क्वाथा फिल्म के निर्माताओं ने जैकलीन फर्नांडीज को आयुष शर्मा के साथ काम करने को लेकर सोच विचार कर रहे हैं, जहां जैकलीन फर्नांडीज इस फिल्म में सेना के अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकती हैं। सूत्रो के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने जैकलीन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है और उनको स्क्रिप्ट पसंद भी आई है लेकिन फिल्म साइन करने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
लेकिन सारी चीजे सही रही तो ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आयुष शर्मा के साथ सिल्वर स्क्रीन को शेयर करती नजर आएंगी। आपको बता दे, ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जैकलीन के साथ संजय दत्त भी नजर आ सकते है। इस फिल्म में संजय दत्त को महत्वपूर्ण भूमिका में लिए जाने की उम्मीद है। संजय दत्त हाल ही में करण जोहर की फिल्म कलंक में माधूरी दीक्षित के साथ नजर आएं थे। खबरें ये भी हैं कि फिल्म के मेकर्स जैकलीन फर्नांडिस का नाम सोच रहे हैं।
अगर खबरों की माने तो फिल्म गैंगस्टर युग के इर्द-गिर्द घूमती है जब दुनिया ने अंडरवर्ल्ड के उतार-चढ़ाव को देखा है। फिल्म बॉबी खान द्वारा निर्देशित होने के लिए चर्चा में है।