लखनऊ, एबीपी गंगा। अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया। करीब 20 साल से अनुदानित विद्यालयों में पढ़ा रहे तदर्थ शिक्षक विनियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।


माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक अरुण कुमार शुक्ल ने बताया की तदर्थ शिक्षकों को भी राजकोष से वेतन दिया जाता है। समय समय पर सरकारों ने उन्हें विनियमित भी किया है। अगर इस बार भी उनको विनियमित किया जाता है तो सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आएगा क्योंकि उनको पहले ही पूरा वेतन मिल रहा है। प्रदेश में 5 हज़ार से अधिक तदर्थ शिक्षक हैं। संगठन की ये भी मांग है की जितने पदों पर तदर्थ शिक्षक कार्यरत हैं उन पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड शिक्षक न भेजे।