UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजों को एलान हो जाएगा. इन तारीखों के एलान के बाद राजधानी लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच पर संकट मंडराने लगा है. ये मैच चार मई को होना है और इसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए मतदान भी होना है. ऐसे में ये आईपीएल मैच को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.   


राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चार मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच आईपीएल मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होना है. इस मैच में सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी भी खेलेंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बेहद अहम मौका होगा जब वो अपने चहेते खिलाड़ी को अपने ही शहर में खेलते हुए देख सकते हैं, लेकिन इसी दिन निकाय चुनाव की घोषणा के बाद इस मैच को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. 


लखनऊ में IPL मैच पर मंडराया संकट


लखनऊ में चार मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट कर सके और अपने काम या नौकरी की वजह से वो मतदान के हक से वंचित न रहे, लेकिन अगर इसी दिन मैच होता है तो मतदान प्रतिशत कम हो सकता है. ऐसी स्थिति में मैच का शेड्यूल बदल सकता है या इसे कहीं और शिफ्ट भी किया जा सकता है. 


बात सिर्फ तारीख की नहीं हैं, निकाय चुनाव होने के कारण मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी चुनौती होगी. चुनाव के कारण शहर में कई जगह बैरिकेडिंग भी होगी. ऐसे में दिन के समय इकाना स्टेडियम तक दर्शकों का पहुंचना भी आसान नहीं होगा. जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर आज लखनऊ के डीएम मैच के आयोजकों से भी वार्ता करेंगे, जिसके बाद मैच को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में कौन-सी सीट है आरक्षित, जानिए आपके यहां कब है नामांकन और वोटिंग?