नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में एक निजी कंपनी के सहयोग से सेक्टर 39 में बन रहे 400 बिस्तरों वाले कोविड- 19 अस्पताल में पैरा मेडिकल कर्मियों की भर्ती में धांधली की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अभी तक हुए साक्षात्कार रद्द कर दिए हैं.


जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, ‘‘सेक्टर 39 में टाटा कंपनी के सहयोग से बन रहे 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल में 243 पदों पर पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती होनी है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स कंपनी के जरिये भर्ती के लिए रिक्तियां निकली थीं. उक्त कंपनी ने नौकरी का विज्ञापन दिया था, जिसके आधार पर वहां भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहा था.’’


जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को हुए साक्षात्कार में आवेदकों ने आरोप लगाया कि यहां पर नौकरी के लिए सिफारिश चल रही है.’’


उन्होंने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अभी तक हुए सभी साक्षात्कार रद्द कर दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना की दस्तक, पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी संक्रमित


Corona Virus: यूपी में जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, टीम 11 की बैठक में हुआ फैसला