मथुरा. थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) से 14 बाल कैदियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना बीती रात करीब 3 बजे की है. यहां बाल सुधार गृह से 14 बाल कैदी खिड़की तोड़कर वहां से भाग गए. बाल कैदियों के फरार होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बाल कैदियों की तलाश शुरू की गई. काफी खोजबीन व चेकिंग के बाद 7 बाल कैदियो को पकड़ लिया गया. पुलिस अभी अन्य सात बाल कैदियों की तलाश कर रही है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले बतादें कि राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से बाल कैदियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार बाल कैदी फरार हो चुके हैं. जिला प्रशासन द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है. फरार हुए कैदी कई गंभीर अपराधों में लिप्त थे. संप्रेक्षण गृह के केयरटेकर ने बताया कि क्षमता से अधिक यहां बाल कैदी हैं. उन्होंने बताया कि यहां 22 साल के भी कैदी बंद हैं.
जांच के आदेश वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए. डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा कि मामले कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: