Uttarakhand Internet Exchange: इंटरनेट (Internet) सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड (Uttarakhand) को बड़ी सौगात मिली है. देहरादून (Dehradun) के आईटी पार्क (IT Park) में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज (Internet Exchange) का केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) और राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने उद्घाटन किया. आने वाले दिनों में राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा. 


ऑनलाइन कार्यों में होगी सुविधा 
अनिल बलूनी (Anil Baluni) के मुताबिक उनकी ये कोशिश रहेगी कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हों. इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट (Internet) की सुविधा मिल सकेगी. इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे. दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा प्राप्त होगी. ऑनलाइन पढ़ाई (Online Education) करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों (Online Work) में सुविधा होगी. 


खुलेंगे रोजगार के नए द्वार 
उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी. उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बीती 4 अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट सेवाओं की स्पीड का मसला केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के समक्ष रखा था. साथ ही आग्रह किया था कि इंटरनेट सेवाओं की हाईस्पीड के लिए राज्य में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाए. तब  इसे स्वीकार करते हुए राज्य में 4 इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना पर सहमति देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.


ये भी पढ़ें: 


Jinnah Controversy: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को बताया देश का गद्दार, कहा- अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान


UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश