कानपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए आधी आबादी को संबोधित किया. कानपुर में मर्चेंट चेंबर हॉल में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में सभी अधिकारी महिलाओं के सम्मान में एकजुट हुए और समाज में आगे बढ़कर आधी आबादी का परचम बुलंद करने वाली महिलाओं और बेटियों को सम्मानित किया.


सीएम योगी ने की हौसला अफजाई
महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान को सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने वाले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अलग तरह से मनाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए महिलाओं और बेटियों के उत्कृष्ट कार्यों को उल्लेखित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. कानपुर नगर के मर्चेंट चेंबर हॉल में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना समेत सभी बड़े अधिकारी महिलाओं और बेटियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सजेती में एक महिला रिपोर्टिंग चौकी की शुरुआत भी की गई. आने वाले दिनों में तीन और महिला रिपोर्टिंग चौकी जल्द ही खोली जाएंगी.


समाधान पा सकेंगी महिलाएं
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शहर आने में परेशानी होती है. उनकी सुविधा के लिए हर ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला रिपोर्टिंग चौकी बनाई गई है. कानपुर नगर में सजेती में एक महिला चौकी बनाई गई है. महिलाएं चौकी जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगी. साइबर थाने में महिला संबंधी डेस्क बनाई गई है, जो महिला संबंधित साइबर क्राइम का निदान करेंगी. इस मौके पर यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री ने सतीश महाना ने महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई.


स्थिति बदली है
कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है. इस बीच उन्होंने महिलाओं को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने की हिदायत दी. कार्यक्रम में शामिल होने आईं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं ने कहा कि स्थिति बदली है लेकिन अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है.


ये भी पढ़ें:



Women's Day 2021: महिलाएं खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा, इस चिप का बटन दबाते ही पुलिस-परिजनों को जाएगा मैसेज