पीलीभीत: पीलीभीत में कोतवाली में तैनात दारोगा ने कढ़ाई में खौलते दूध के बर्तन में लात मारकर दुकान मालिक पर गर्म दूध फेंक दिया. गर्म दूध गिरने से दिव्यांग दुकान मालिक बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद पुलिस के इस शर्मनाक करमामे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, और सड़क पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर जाम लगा दिया है. वहीं, सूचना पर पहुंचे सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर कर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा सके. लेकिन ग्रामीण पीड़ित के इलाज व आरोपी दरोगा सुभाष पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये, जिसको लेकर सीओ ने पीड़ित की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. घटना थाना पूरनपुर क्षेत्र की है.


कड़ी कार्रवाई की मांग


दरअसल, शाम के समय शेरपुर निवासी युसूफ उर्फ साजिद अपनी छोटी से चाय की दुकान में दूध गर्म कर रहा था. उसी दौरान कोतवाली पूरनपुर में तैनात दारोगा बाबू फिल्मी स्टाइल में आकर दुकान बंद करने को कहते हुए कढाई में खौलते दूध में लात मारते हुए पुलिसिया अंदाज दिखाकर दूध को फैला देते हैं. गर्म दूध बेचारे हलवाई यूसुफ पर गिर जाता है और वह बुरी तरह से झुलस जाता है. दारोगा जी, उसे इलाज कराना तो दूर की बात है, उसे देखे बिना झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देने लग गया. यह तमाशा देख लोगों ने गरीब दुकानदार की मदद कर थाना पुलिस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है, वहीं स्थानीय लोग आरोपी दरोगा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, तीन किसानों की मौत, 42 बकरी भी चपेट में आईं