UP Assembly Election: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के दंगल में इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग ने भी उतरने का एलान किया है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 103 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. चुनाव के सिलसिले में मुरादाबाद में पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी की एक अहम मीटिंग हुई. इस दौरान 103 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया. पार्टी का फोकस उन सीटों पर होगा जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है.


ओवैसी के साथ गठबंधन के संकेत
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन ने कहा कि हमारी कई राजनितिक दलों से गठबंधन की बात चल रही है. पार्टी नेताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले भी एआईएमआईएम के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ चुकी है. ऐसे में एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है. इस दौरान मुस्लिम लीग के नेताओं ने कांग्रेस और सपा पर सत्ता में रहकर मुस्लिमों को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया.


बता दें कि अगले साल के चुनाव में एआईएमआईएम ने 100, पीस पार्टी ने 250 और मुस्लिम लीग ने 103 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान किया है. ऐसे में मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


ये भी पढ़ें:


हॉकी में जीत के बहाने पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, बोले- कुछ लोग सेल्फ गोल कर रहे हैं


साइकिल यात्रा पर निकले अखिलेश यादव का दावा- सपा जीत सकती है 400 सीटें, बीजेपी को नहीं मिलेंगे प्रत्याशी