Indian Railway : कोरोना काल से बंद पड़ी सभी ट्रेनें अब चलने लगी हैं. हालाकिं, अनारक्षित ट्रेनों को लेकर अब भी कुछ समस्या है. जिसको खत्म करने का प्रयास हो रहा है. इसी क्रम में यूपी और हरियाणा के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 5 दिसंबर से कुछ अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन अनारक्षित ट्रेनों से जींद, सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र, बरेली और अलीगढ़ के लोगों को फायदा होगा. ये स्पेशल ट्रेनें इन सभी जगहों से होते हुए जाएंगी.



5 दिसंबर से ये सभी अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी-
जींद-सोनीपत-जींद के बीच - ट्रेन संख्या 04100/04099 (रविवार के अलावा रोज), 04972/04971 और 01616/01615. इन ट्रेनों का ठहराव जींद और सोनीपत के बीच अप और डाउन में 19 स्टेशन या हॉल्टों पर होगा.

बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच- ट्रेन संख्या 04326/04325 अप और डाउन में चलेंगी. ये ट्रेन मुरादाबाद-संभल के बीच हातिम सराय-मुरादाबाद स्पेशल के नाम से चलेगी. इसका ठहराव मुखदीमपुर, सिरसी, हजरत नगर हॉल्ट, सोनेकपुर हॉल्ट, राजा का सहसपुर, कुंदारखी, फरहेदी और माचार्या में अप और डाउन दोनों में होगा. 

मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी के बीच- ट्रेन संख्या 04280/04279 अप और डाउन में चलेगी. ये ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच 12 हॉल्ट या स्टेशन पर रुकेगी. इसका ठहराव खुर्जा सिटी, मामन, बुलंदशहर, बराल, छपरावत, गुलावटी, हाफिजपुर, हापुड़, कैली, खरखौदी, चंदसारा और नूरनगर में होगा. 

मार्च तक बंद रहेगी ये 45 ट्रेन
हालांकि रेलवे ने 45 ट्रेनों को मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया है. ये सभी ट्रेनें लिच्छवी, अवध से असम और फरक्का से गाजियाबाद के रुट की हैं. जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, मालदा टाउन- आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस और आनंद विहार-गया एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेनें हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: गोरखपुर में 9600 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी, खाद कारखाना और एम्स भी शामिल


UP Election 2022: हरदोई में बोले आशुतोष टंडन- पूरे देश में यूपी का नाम, आज किसी की हिम्मत नहीं जो व्यापारी से रंगदारी मांगे