Post Office Scheme UP: आज के महंगाई के दौर में हर कोई भविष्य के लिए बचत करने की सोचता है. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं और हर महीने गारंटीड इनकम का ऑप्शन तलाश रहे हैं. तो इसके लिए सबसे बेस्ट है पोस्‍ट आफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्‍कीम. इस स्कीम में कुछ राशि जमा करके आपकी हर महीने गारंटीड इनकम होगी. तो चलिए बताते हैं आपको क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम.....


जानें कैसें खोल सकते हैं अकाउंट


दरअसल पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में आपको पोस्ट आफिस की यह आपको हर महीने करीब 5000 रुपये के आसपास की कमाई होगी. इस स्कीम की खासियत ये है कि इसमें आपको सिर्फ एकबार ही निवेश करना होगा. क्योंकि इसकी मैच्‍योरिटी पांच साल की होती है. जिसके तहत आपको निवेश के पांच साल गारंटीड मंथली इनकम होती है. बता दें कि आप ये अकाउंट 1,000 रुपये से पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं.


जानिए कितना करें निवेश


इस स्कीम में कम से कम एक हजार रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आप एकल खाता खुलवाते हैं तो उसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपये और अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें नौ लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. बता दें कि ज्वाइंट अकाउंट में सभी अकाउंट होल्डर की हिस्सेदारी बराबर की होती है.


Travel Places in Haryana: बजट में करना चाहते हैं वेकेशन एंजॉय, तो हरियाणा की इन बेहतरीन जगहों की करें सैर


हर महीने मिलेगी 4,950 रुपये की राशि


आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको निवेश करने पर 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. वहीं अगर आप एकल खाताधारक है और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश करते है तो आपको 29,700 रुपये सालाना ब्याज मिलेगा. इसके अलावा ज्वाइंट खाताधारक को नौ लाख रुपये के निवेश पर सालाना 59,400 रुपये का ब्याज मिलेगा. इसी के साथ अगर आप पोस्ट आफिस में ज्वाइंट एमआईएस खाता खुलवाकर उसमें नौ लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर माह 4,950 रुपये मिलेगा.


बताते चलें कि इस स्कीम में अकाउंट खोलने के पांच साल बाद निर्धारित फार्मेट में अप्लीकेशन भरकर आप पोस्ट आफिस में जमा करवाकर अपना अकाउंट क्लोज करा सकते हैं. वहीं अगर मेच्योरिटी से पहले ही किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो निवेश की राशि नामिनी को वापस मिल जाएगी.


Iron Bridge: देश के सबसे व्यस्त रेल ट्रैफिक रूट को संभालता है ये ‘बाहुबली’…कहानी दिल्ली के लोहा पुल की