Indian Idol 11 के विनर सनी हिंदुस्तानी हैं इस सिंगर के भक्त
preetip | 26 Feb 2020 09:51 PM (IST)
हाल ही में 'Indian Idol 11' का फिनाले हुआ था जिसकी ट्रॉफी सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम की है
हाल ही में टीवी के रिएलिटी सिंगिंग शो इंडियन 'इंडियन आइडल 11' का फिनाले हुआ है। जिसकी ट्रॉफी दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट सनी हिन्दुस्तानी ने अपने नाम की है। लेकिन यहां तक पहुंचना सनी के लिए आसान नहीं था। लेकिन अब उनका वक्त बदल चुका है। शो जीतने के बाद से ही पंजाब के बठिंडा में जूते पॉलिश करने वाले सनी को बॉलीवुड में कई गाना गाने के ऑफर मिल रहे हैं। इंडियन आइडल 11 में बतौर कंटेस्टेंट सनी ने ज्यादातर मशहूर सिंगर नुसरत फतेह अली खान के गानों को ही गाया था। इसके अलावा सनी खुद को नुसरत फतेह अली खान का बहुत बड़ा फैन मानते हैं। शो को जीतने के बाद सनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- "एक चीज ने मुझे बहुत ज्यादा खुशी दी और वो थी कि मेरा नाम नुसरत फतेह अली खान जैसे दिग्गज गायक के साथ जोड़ा गया। जबकि मैं इसके काबिल नहीं हूं। मैं उनकी तरह नहीं बन सकता, लेकिन मैं उनकी तरह नाम जरूर कमाना चाहता हूं। मैं उनका प्रशंसक नहीं, बल्कि 'भक्त' हूं।" वहीं सनी हिन्दुस्तानी से पूछे जाने पर कि क्या वो किसी फिल्म के लिए उनके गाने को रीक्रिएट करेंगे? इस पर सनी ने कहा, "उनका लोकप्रिय गाना 'मेरे रश्क-ए-कमर' और 'सानू इक पल चैन न आवे' पहले ही रीक्रिएट हो चुके हैं। अगर मुझे कभी ऐसा मौका मिलता है तो मुझे गाना देखना होगा। मैं फिल्म की परिस्थिति देखूंगा और फिर गाने को सेलेक्ट करूंगा।"