India China Border Clash: भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में बीते नौ दिसंबर को झड़प हुई थी. सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर सियासी बयानबाजी अब भी जारी है. संसद (Parliament) में बुधवार को इस मामले में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बयान दिया था. लेकिन इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक सर्वगीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का चीन (China) पर दिया एक बयान वायरल हो रहा है. 


चीन के साथ हुए विवाद के बाद वायरल हो रहे वीडियो में सपा संस्थापक कह रहे हैं, "अगर चीन कमजोर होगा तो चुप बैठेगा और मजबुत होगा तो आपके सामने आ जाएगा. चीन हिंदुस्तान को ही दुश्मन मानता है. नोट कर लो मेरी बात सच है. मैं भी रक्षा मंत्री रहा हूं. मैंने भी चीन को देखा है. उसने एक किमी अंदर फौज भेजी थी, मैंने भी चार किसी अंदर भेज दी."






UP Politics: रामपुर में हार के बाद पहली बार छलका आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का दर्द, जानिए क्या कहा?


चीन से सावधान हो चाइए- नेताजी
वीडियो में नेताजी आगे कह रहे हैं, "वो हटा ले गए तो हमने भी हटा दी. हमारी फौज कमजोर नहीं है. दुनिया में सबसे बहादुर फौज है तो हिंदुस्तान की है. इसलिए चीन से सावधान हो जाइए. पूरे सदन को कहना चाहता हूं कि चीन नहीं मानेगा वो किसी ना किसी तरह से हिंदुस्तान पर समस्या पैदा करेगा."


दरअसल, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष चीन के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. जबकि बुधवार को चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा से 17 विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया. इसमें कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, MDMK, CPI, जदयू, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और TDP समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल रहे.


इससे पहले राजनाथ सिंह ने सदन में कहा, "भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को LAC से खदेड़ा था." हालांकि उनके इस बयान से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया. जबकि गुरुवार को भी इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा जारी है.