Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में आज (24 सितंबर) विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है. इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के नेता 'हमारा संविधान एवं मूल अधिकार' विषय पर आयोजित सेमिनार में शिरकत करेंगे. सेमिनार में शिरकत करनेवाले विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की लंबी लिस्ट है. लिस्ट में पूर्व गवर्नर डॉ अजीज कुरैशी, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब का नाम शामिल है.


इंडिया गठबंधन के नेताओं का जुटान प्रयागराज में होगा


इसके अलावा जदयू महासचिव के सी त्यागी, सीपीआई महासचिव अतुल अंजान, बसपा सांसद कुंवर दानिश अली, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग महाराष्ट्र नसीम सिद्दीकी, पूर्व कुलपति और राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा शिक्षक सभा प्रोफेसर बी पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के वकील जेड के फैजान, दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे करेली के ईडन गार्डन करेला बाग में हमारा संविधान एवं मूल अधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा. माना जा रहा है कि सेमिनार के जरिए विपक्षी नेता केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन इंडियन मुस्लिम्स फॉर सिविल राइट्स यानि आईएमसीआर की ओर से आयोजित किया जा रहा है.


प्रधानमंत्री पद पर बनी ऊहापोह की स्थिति हुई साफ


बता दें कि सत्ता पक्ष का मोर्चा एनडीए इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर घेरते आ रहा है. प्रधानमंत्री पद के चेहरे की तस्वीर मापका महासचिव सीताराम येचुरी ने साफ कर दी. गुरुवार (22 सितंबर) को उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री पद का नाम तय किया जाएगा. बिहार के राजगीर में पत्रकारों से बातचीत में येचुरी ने बताया कि सभी घटक दल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री पद पर फैसला करेंगे. सीताराम येचुरी ने 2004 के लोकसभा चुनाव का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी और प्रधानमंत्री का चुनाव मनमोहन सिंह के रूप में किया गया. मनमोहन सिंह ने 10 साल तक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट शेयरिंग पर अखिलेश यादव ने साफ कर दी तस्वीर, RLD-कांग्रेस के लिए है बुरी खबर?