UP Politics:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले राजनीतिक दलों के गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक अहम बयान दिया है. उनके इस बयान से यूपी में I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों यानी कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


सपा मुखिया, शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में घोसी उपचुनाव में शामिल कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रहे थे. इस दौरान गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी सीटें मांग नहीं रही, दे रही है.


उन्होंने कहा कि हम पहली बार गठबंधन नहीं कर रहे हैं. हमने पहले भी अलायंस किए और त्याग किया. इस बार लड़ाई बड़ी है. सपा सभी को साथ लेकर चलेगी. हम सभी को लोकतंत्र और संविधान बचाना है. सपा नेता ने कहा कि सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे पर बात होगी.


बता दें राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं. बीते दिनों जहां राष्ट्रीय लोकदल 12 सीटों पर दावा कर रहा था तो वहीं कांग्रेस में साल 2009 और साल 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर सीटें मांग रही है.


Ramesh Bidhuri Remarks: 'संसद में मुझसे कहा गया पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते', सपा सांसद एसटी हसन का छलका दर्द


घोसी सीट पर उपचुनाव के संदेश पर बोले अखिलेश
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा कि 'सुधाकर सिंह और उनके साथियों को मैं  धन्यवाद देता हूं, आभार  प्रकट करता हूं.  इस जीत के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं. घोसी चुनाव की जीत की घोषणा ने नया रास्ता राजनीति का दिखाया है. सबसे बड़ा संदेश यही है कि अगर कार्यकर्ता नेता आंदोलनकारी बनकर सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे तो लोकतंत्र, संविधान बचेगा और देश को नया रास्ता मिलेगा.'