नोएडा 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह और राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा के मद्देनज़र नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बीडीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल) टीम ने मेट्रो स्टेशनों, मॉल, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया.

सुरक्षा जांच के दौरान मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों, पार्किंग क्षेत्रों तथा प्रमुख बाजारों में पैदल मार्च कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया. सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम और मेटल डिटेक्टर की कार्यक्षमता की भी जांच की गई. पुलिस अधिकारियों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि हर व्यक्ति और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से तलाशी ली जाए.

नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की गई कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और महिला पुलिस बल भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं.

Noida डे-केयर मामला: बल्ले से बच्ची को मारती थी मेड? बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश हुए परिजन

पुलिस ने क्या बताया?

एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) राजीव नरायण मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध 12 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त तक लागू रहेगा. चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज और यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है.

नोएडा पुलिस ने इन बदलावों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य सार्वजनिक माध्यमों से साझा की है ताकि लोगों को यातायात में किसी तरह की दिक्कत न हो. इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर यातायात संबंधी शिकायत या जानकारी ली जा सकती है.

नोएडा Dcp यमुना प्रशाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे.