Pithoragarh News: देश भर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. तो वहीं दारमा घाटी पर भारत चीन सीमा से लगे धारचूला के अंतिम चेकपोस्ट में भी आजादी की 75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 36वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट के सेनानी बसन्त नोगल के निर्देश पर हिमवीरो ने बड़े शान से राष्ट्रगान और भारत माता की जयकारों के साथ ध्वजारोहण किया.


15 हजार फीट पर तिरंगा झंडा फहराया गया
डीडीहाट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यास घाटी की चीन सीमा के 15 हजार फुट पर तिरंगा झंडा फहराया गया और नेपाल सशत्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी को भी मिठाई बांटी गई. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट ने कालापानी और नाभीढांग चौकी तक राष्ट्रीय गान और भारत माता की जयकारों के साथ बड़े शान से तिरंगा झंडा फहराया.धारचूला, गर्ब्यांग, रोंगती पुल में नेपाल सशत्र प्रहरी तथा नेपाल प्रहरी को मिठाई भी बांटी गयी.


12000 से अधिक झंडे बांटे गए 
ध्वजारोहण के बाद सभी सीमा चौकियों तथा वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया. साथ ही इस वर्ष 11वीं वाहिनी एस.एस.बी. डीडीहाट ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया. इसके अलावा एसएसबी. डीडीहाट द्वारा 12,000 से अधिक झंडे वितरित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई. जिसके लिए 11वीं वाहिनी एस.एस.बी. डीडीहाट के कार्यवाहक कमांडेंट ने सभी बलकर्मियों और स्थानीय नागरिकों को बधाई दी. धारचूला झूला पुल पर 11वाहिनी एसएसबी के कम्पनी प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में नेपाल के एपीएफ डिप्टी एसपी जगत डांगा और नेपाल पुलिस के निरीक्षक जगत मगर और जवानो के साथ एक दूसरे को मिष्ठान वितरण के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया.


ये भी पढ़ें:-


UP News: कोई 420 मेरे नाम से डाल रहा फर्जी पोस्ट, मेरी नहीं है कोई फेसबुक आईडी- रामगोपाल यादव


UP News: क्या पूर्वांचल को सूखा ग्रस्त घोषित करेगी यूपी सरकार, बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी