Income Tax Raid: रामपुर (Rampur) में सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) के घर पर आज भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. बुधवार से कार्रवाई में जुटी आयकर विभाग की टीम को 30 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, आजम खान से जुड़े पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. घर के अंदर से रुक-रुक कर हथौड़े की आवाज भी सुनाई दे रही है. कार्रवाई के बारे में आयकर अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं. आयकर की टीम ने रामपुर में आजम खान के घर, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिजॉर्ट पर दबिश दी है. सपा विधायक नसीर खान के आवास और फार्म हाउस पर भी आयकर विभाग की टीमें छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.


छापे की कार्रवाई को 30 घटों से ज्यादा हुए


बताया जा रहा है कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण करने वाले ठेकेदार राकेश कुमार जैन के पीपल टोला इलाके में बने गोदाम से भी आयकर विभाग की टीम ने जानकारी जुटाई है. ठेकेदार राकेश कुमार जैन की कोरोना काल में मौत हो चुकी है. अब कंपनी सी के एसोसिएट्स को भतीजे पवन कुमार जैन संभालते हैं. सूत्रों का कहना है कि बीती रात आजम खान के करीबी रहे बीजेपी नेता शाहजेब खान से भी पूछताछ हुई है.


आजम खान के घर से कितने मिले जेवरात?


शाहजेब खान रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान आजम खान का साथ छोड़कर सपा से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. आयकर विभाग की टीम ने बीजेपी नेता शाहजेब खान के घर रात में दस्तक दी थी. आयकर विभाग की टीम में शामिल ज्वेलरी एक्सपर्ट कन्हैयालाल ने बताया कि घर के अंदर अभी छापे की कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में घर से मिले सोने चांदी के जेवरात का अभी खुलासा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि सोने और चांदी के जेवरात का आंकलन किया जा रहा है. 


UP Politics: यूपी में मॉक ड्रिल का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कसा योगी सरकार पर तंज, गिनाए सपा के काम