Unnao News: उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस को हत्या के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बांगरमऊ इलाके में हत्या कर शव को जलाए जाने वाले मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बांगरमऊ के मुहल्ला न्यू कटरा में संतोष ने अपने घर में जिस व्यक्ति की हत्या कर शव को तेजाब, टायलेट क्लीनर और कपड़े रखकर फूंका था. वह उत्तराखंड के गांव निवासी तांत्रिक 60 वर्षीय सर्वांग उर्फ प्रमोद शर्मा का निकला.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि संतोष ने अपने बेटे विशाल की मौत का बदला लेने के लिए तांत्रिक की हत्या की थी. 18 अगस्त को घर में पूजा-पाठ के बहाने कार से उसे अपने घर लाया और उसी की धोती से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को जलाने के लिए संतोष ने अपने जिगरी दोस्त शेरू की मदद ली थी. बुधवार को पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपी संतोष ने सच स्वीकार कर लिया.
तांत्रिक ने बेटे को लगाई सट्टे की लत
हत्यारोपित संतोष ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसके बेटे विशाल को दिल्ली के अर्जुन नाम के युवक ने हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में मंदिर के पास रहने वाले तांत्रिक सर्वांग उर्फ प्रमोद से मिलवाया था. संतोष के अनुसार तांत्रिक जुआ-सट्टा में जीत के नंबर बताता था. नवयुवकों को नशे का आदी बनाता था. इसके चक्कर में उसका बेटा फंस गया. संतोष के अनुसार बेटे विशाल पर तांत्रिक सर्वांग बाबा के छह हजार रुपये उधार थे. उसने रुड़की जाकर तांत्रिक को छह हजार रुपये दिए और घर आकर बेटे को फटकार लगाई थी.
तांत्रिक को बताया बेटे की मौत का जिम्मेदार
संतोष ने बताया कि नशे का आदी होने के कुछ दिन बाद ही बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद से ही वह तांत्रिक बेटे की मौत का जिम्मेदार मानने लगा था. उसकी हत्या के इरादे से संतोष 17 अगस्त को कार बुक कर उसे लेने हरिद्वार उसके गांव पहुंचा. घर में पूजा-पाठ कराने के बहाने वह तांत्रिक को 18 अगस्त को उसे घर ले आया. 19 अगस्त की शाम तांत्रिक ने पूजा पाठ की और उसके बेटे को नशेबाज कह गालियां दी.
ऐसा होते ही संतोष को इतना गुस्सा आया कि 19 अगस्त की शाम तांत्रिक की धोती से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. सीओ विजय आनंद ने बताया कि संतोष ने गुनाह कुबूल कर लिया है. शव की तस्दीक फोटो से करा ली गई है. तांत्रिक के स्वजन को लाने के लिए पुलिस को उत्तराखंड रवाना किया है.
आठ हजार में बुक की थी कार
तांत्रिक को उसके गांव हरिद्वार के रुड़की से लाने के लिए संतोष ने मुहल्ले के साथी विनोद की मदद से बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम जमीदारपुरवा निवासी राजू की कार आठ हजार रुपये में बुक की थी. तीनों कार से तांत्रिक को लेने पहुंचे थे. पुलिस विनोद और राजू को कार समेत कोतवाली लाई तो दोनों ने तांत्रिक को कार से लाने की बात स्वीकार कर ली. बांगरमऊ टोल के सीसीटीवी फुटेज में भी कार आती और जाती दिखाई दी.
गला घोंटकर की हत्या
आरोपी संतोष ने बताया कि हत्या से पहले उसने तांत्रिक को गांजे का नशा कराया. उसके नशे में धुत होने पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर कपड़े से उसके दोनों पैर बांध दिए. इसके बाद भी वह काबू में नहीं आया तो उसकी धोती से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के समय उसका साथी शेरू घर में ही मौजूद था. फर्श पर फैली गंदगी व खून को साफ कर शव को जलाने के लिए कमरे में रखा और एसिड डालकर जला दिया. क्षेत्राधिकार बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया कि न्यू कटरा कॉलोनी थाना बांगरमऊ में अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव मिला था जिसकी शिनाख्त प्रमोद उर्फ सर्वांग बाबा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी हरिद्वार के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंः