Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक चौंका देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जहां पर एक जंगली हाथी ने रविवार (7 सितंबर) की सुबह भारी उत्पात मचाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वीडियो में देखा गया है कि एक विशाल हाथी ने अपनी सूंड से एक कार को उठाकर पटक दिया और आस-पास की कई खिड़कियां भी तोड़ दी. ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
हाथी ने सड़क पर खड़ी कार को निशाना बनाया
बता दें कि ये घटना हरिद्वार के एक आवासीय क्षेत्र में हुई, जहां एक बड़ा जंगली हाथी अचानक जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी ने सड़क पर खड़ी एक कार को निशाना बनाया और अपनी सूंड की मदद से कार को उठाकर पटक दिया. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
साथ ही साथ हाथी ने स्थानीय लोगों के घर की खिड़की को भी तोड़ दिया. गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हाथी की मौजूदगी का पता चलने के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है.
लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी
वीडियो में देखा गया कि हाथी ने अपने दांत से कार के शीशो को तोड़ डाला. हाथी काफी देर तक कार को नुकसान पहुंचाने में लगा रहा. लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल में छोड़ा . हादसे के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट पर है ताकि हाथियों को बस्तियों में घूसने से रोका जा सके और आगे कभी इस तरह की घटना न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए.