Pilibhit python Deer News: पीलीभीत के जंगल में एक अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिला. यहां एक अजगर हिरण को निगलने की कोशिश में लगा हुआ था. लेकिन तभी मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद अजगर ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया. हुआ यूं कि एक हिरण चरने के लिए खेतों में घूम रहा था तभी पहले से वहां मौजूद अजगर ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. अगजर की गिरफ्त में आने के बाद हिरण ने छूटने की बहुत कोशिश की. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि हिरण लाख कोशिश के बाद भी नहीं छूट पाई. 


इस दौरान हिरण की मौत अजगर की गिरफ्त में ही हो गई. अब मरे हुए हिरण को निगलने के लिए अजगर पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ था कि तभी मौके पर लोग पहुंच गए. लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मरे हिरण को अजगर से छुड़ाया. अजगर इतना विशालकाय था कि उसे उठाने में वन विभाग के चार-पांच कर्मचारियों को जुटना पड़ा. इस दौरान अजगर हिरण को इस कदर जकड़ चुका था जैसे किसी को रस्सियों से बांधा जाता हो.  


वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर को पकड़ कर उसे जंगल मे छोड़ दिया गया. यह घटना पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के श्री नगर गांव की है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अजगर निगलने की कोशिश में जुटा हुआ है. 


अजगर इतना विशालकाय था कि उसे उठाने में वन विभाग के चार-पांच कर्मचारियों को जुटना पड़ा. इस दौरान अजगर हिरण को इस कदर जकड़ चुका था जैसे किसी को रस्सियों से बांधा जाता हो.  


बता दें कि इलाके में बारिश के कारण जंगलों में पानी भर गया है. पानी भरने के कारण जंगली जीव इन दिनों जंगल से बाहर तराई का रूख करने लगे है. हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं इलाके में वन विभाग की टीम ने लोगो को वन्य जीव सप्ताह के तहत मनवः एवं वन्य जीव संघर्ष की कड़ी से जोडते हुए उन्हें जागरूक भी किया.