लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की अजीबोगरीब निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा कड़क चाय ना बनाने के चलते पति ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्याकर दी. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.


6 महीने की गर्भवती थी पत्नी
ये सनसनीखेज वारदात उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां कोतवाली के बरबर गांव का है. जहां पर सोमवार सुबह बबलू नाम के युवक ने अपने की पत्नी की हत्या महज इस बात की वजह से कर दी, क्योकि उसने कड़क चाय नहीं बनाई थी. आज सुबह जब युवक की 6 महीने की गर्भवती पत्नी रेनू चाय बनाने के लिए उठी, तो उसका पति बबलू से चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बातों ही बातों में पति बबलू इतना आग बबूला हो गया कि उसने रसोई में रखें चाकू से पत्नी की गोद का हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.



13 साल पले हुई थी शादी
रेनू के चाचा राम सिंह ने बताया कि रेनू और बबलू की शादी 13 साल पहले हुई थी. इन दोनों के तीन बच्चे थे और रेनू 6 महीने से गर्भवती थी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि बबलू काफी गुस्सैल किस्म का युवक था, जो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी रेनू के साथ मारपीट करता था और आज सुबह गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.


आरोपी पति गिरफ्तार
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम ने बताया कि चाय को लेकर विवाद में पति बबलू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


UP: नोएडा में लुटेरों के गैंग का खुलासा, चोरी के सामान के साथ चार शातिर आरोपी गिरफ्तार


 UP: सहारनपुर में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पहचान जुटाने में लगी पुलिस