Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शहर के भीड़-भाड़ वाले पलटन बाजार इलाके में स्थित एक बड़ी सर्राफा (सोने-चांदी के गहनों की) दुकान से एक युवती सोने की अंगूठियां चोरी करते हुए पकड़ी गई. दुकान कर्मचारियों की सतर्कता के कारण युवती मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और लेडी कांस्टेबल की मौजूदगी में जांच की गई.
लेडी पुलिसकर्मी ने युवती के शरीर से निकली अंगूठियां
बताया जा रहा है कि युवती ने सोने की दो अंगूठियां चोरी कर ली थीं और उन्हें बड़ी चालाकी से अपने शरीर में ऐसी जगह छिपा लिया था जहां तुरंत मिलना मुश्किल था. लेडी पुलिसकर्मी ने जब उसे चेक किया, तब जाकर चोरी की गई अंगूठियां बरामद की गईं. मगर मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.
जैसे ही पुलिस ने अंगूठियां जब्त कीं और युवती से पूछताछ शुरू की, वह पुलिस से ही झगड़ने लगी. युवती का व्यवहार अचानक तेज हो गया और वह चिल्लाने लगी. इस दौरान वह पुलिसकर्मियों से हाथापाई की कोशिश भी करने लगी. पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और वह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शर्मिंदा होने के बजाय महिला पुलिस से लड़ने लगी युवती
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवती चोरी करते पकड़े जाने के बाद भी शर्मिंदा नहीं थी, बल्कि पुलिस से बहस कर रही थी और खुद को बेगुनाह बता रही थी. हालांकि दुकान के सीसीटीवी फुटेज और बरामद की गई अंगूठियों के आधार पर पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं.
पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह अकेली थी या किसी गिरोह का हिस्सा है. सर्राफा व्यापारियों ने इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और सीसीटीवी कैमरे लगाने को जरूरी बताया है.
ये भी पढ़ें-
Video: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बुजुर्ग महिला को कुचला, 10 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी