UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निजी स्कूल से जा रही 15 साल की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. बच्ची स्कूल ड्रेस में थी और बैग लेकर स्कूल की ओर बढ़ रही थी. तभी एक युवक उसे बातचीत के बहाने बुलाकर जबरन अपनी कार में बैठा ले गया. यह पूरी वारदात स्कूल गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बातचीत के बहाने से छात्रा का किया अपहरण
घटना बुधवार सुबह की है, जब छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रा जैसे ही स्कूल गेट की ओर बढ़ती है, एक युवक उसे पास बुलाता है और फिर बातचीत के दौरान अचानक कार का दरवाजा खोलकर उसे अंदर बैठाने की कोशिश करता है. छात्रा विरोध करती है, लेकिन युवक जबरदस्ती उसे कार में बिठाकर वहां से फरार हो जाता है.
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत हरकत में आई और कई टीमें बनाकर छात्रा की तलाश शुरू की. एडिशनल डीसीपी के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने छात्रा को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को नोएडा के पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
आरोपी की पहचान बहलोलपुर निवासी मोनू यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की कार एक ग्लैंजा (UP16EK8180 नंबर) को भी बरामद कर सीज कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने छात्रा का अपहरण क्यों किया.
गनीमत रही कि बच्ची को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया, वरना यह मामला और गंभीर हो सकता था. इस घटना ने स्कूल के बाहर बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि स्कूलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए.
ये भी पढ़ें-
Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे