बॉलीवुड (Bollywood) के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जब भी पर्दे पर एक साथ दिखाई दिए वो फिल्म सुपरहिट हुई। अब इन्हीं लाजवाब फिल्मों में से एक रही फिल्म 'करण-अर्जुन' (Karan Arjun). इस फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार दिया और ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई। इतनी ही नहीं इस फिल्म से शाहरुख सलमान की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुपरहिट फिल्म को बनाते वक्त फिल्म के निर्माता-निर्देशक शाहरुख-सलमान को नहीं बल्कि किसी और को करण अर्जुन का किरदार निभाते देखना चाहते थे।
फिल्म करण अर्जुन को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद है। इस फिल्म में शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया था। लेकिन ये दोनों फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की पहली पसंद नहीं थे। खबरों की मानने तो डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस फिल्म में करण-अर्जुन के किरदार के लिए फिल्मी दुनिया के दो सगे भाईयों को ऑफर किया था। जी हां हम बात कर रहे हैं सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Boby Deol) की। लेकिन दोनों भाइयों ने इस फिल्म के लिए हांमी नहीं भरी।
खबरों की माने तो जब करण-अर्जुन बनने जा रही थी तब बॉबी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने की तैयारी में थे और सनी अपने भाई के डेब्यू के वक्त किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे जिसकी वजह से दोनों ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।जिसकी वजह से ये दोनों किरदार सलमान खान और शाहरुख खान की झोली में आ गिरे।फिल्म शाहरुख खान और सलमान के साथ पूरी हुई और बहुत बड़ी हिट हुई।