बॉलीवुड की एक ऐसी हसीन अदाकारा जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया था, जिनकी एक मुस्कान को देखने के लिए थिएटर हाउसफुल हो जाया करते थे। उस हसीना का नाम था दिव्या भारती। लगातार हिट फिल्में देने के बाद भी उनका सफर कुछ ही समय का रहा और फिर अचानक आई उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। आज तक दिव्या की मौत की गुथ्थी सुलझ नहीं पाई है। कोई कहता है कि वो आत्महत्या थी तो कोई इसे हत्या का नाम देता है। इसी के चलते आज की इस खास स्टोरी में हम आपको दिव्या की जिन्दगी से जुड़े कई राज़ बताने जा रहे हैं।



एक वक्त पर हर बड़े निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद रहने वाली दिव्या कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, ना ही उन्हें फिल्मों के बारे में कोई जानकारी थी। लेकिन उन्होंने पढ़ाई करना का शौक भी नहीं था और इसी वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया ताकि उन्हें और पढ़ना ना पड़े।लेकिन बॉीलवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में उनका आना इतना आसान भी नहीं था। करियर के शुरूआती दौर में उन्हें कई बड़ी फिल्मों के लिए साइन किया गया लेकिन फिल्म फ्लोर पर जाने से पहले ही दिव्या को रिप्लेस कर दिया जाता था। जब वो फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आईं तो सबसे पहले उनकी मुलाकात साउथ फिल्मों के एक प्रड्यूसर से हुई। उस वक्त दिव्या को नहीं लगा था कि उन्हें फिल्म में रोल मिलेगा। लेकिन उन्हें रोल मिला और शूटिंग हैदराबाद में हुई। हालांकि दिव्या को तब भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो फिल्म में काम कर रही हैं। इसीलिए वो हैदराबाद सिर्फ घूमने के लिए गई थी। लेकिन वहां सचमुच फिल्म की शूटिंग हुई।



इतना ही नहीं जब उनकी पहली फिल्म बोब्बिली राजा जो कि एक तमिल फिल्म थी, के लिए जब दिव्या को साइनिंग अमाउंट के लिए पूछा गया तो उन्होंने पूछा कि साइनिंग अमाउंट क्या होता है। जी हां दिव्या को ये भी नहीं पता था कि साइनिंग अमाउंट होता क्या है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद दिव्या को बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते दिव्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस बन गईं। दर्शक उनकी मासूमियत, उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने होने लगे। फिर साल 1992  में उनकी फिल्म दीवाना रिलीज हुई ये फिल्म बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए दिव्या को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला। इसके बाद अचानक आई एक खबर ने हर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया और वो खबर थी कि दिव्या ने खुदकुशी कर ली है।


पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दिव्या की मौत की वजह ज्यादा शराब पीने की वजह से बालकनी से गिरने के कारण बताई जाती है। लेकिन आज भी कुछ लोगों को लगता है कि उनकी मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या थी। 25 साल बाद भी दिव्या भारती की मौत लोगों के लिए एक रहस्य ही बनी हुई है।