Crime News: हापुड़ में मामूली विवाद में युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर डाली. दोनों ने पहले तो साथ बैठकर शराब पी. बाद में गाली देने की बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. दरअसल, हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली निवासी अमित बाना (55) खेतीबाड़ी करता था. बुधवार को वह गांव के ही बिन्नी उर्फ हविन्द्र के साथ उसके खेत पर गया था. खेत पर बैठकर दोनों ने शराब का सेवन किया था. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसपर आरोपी ने किसी धारदार हथियार से अमित के मुंह पर लगातार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या कर आरोपी वहां से मौके से फरार हो गया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी 


बुधवार शाम कुछ ग्रामीणों ने अमित का शव पड़ा देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के गांव के ही दोस्त बिन्नी ने अमित की हत्या की है. जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने विवाद के बाद अमित की हत्या करने की बात कबूल की है.


ये भी पढ़ें


Prayagraj: सरकारी बुलडोजर के आगे लेटकर इंजीनियर ने रुकवाया नाला पाटने का काम, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?