Imran Masood Joins Congress: उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार इमरान मसूद (Imran Masood) की 'घर वापसी' हो गई है. 'हाथी' का साथ छोड़कर आए पूर्व बसपा नेता ने 'पंजा' का दामन थाम लिया. लोकसभा चुनाव से पहले इमरान मसूद को पाले में कर कांग्रेस (Congress) ने बड़ा सियासी दांव चला है. कांग्रेस की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है. सियासी पंडितों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद के सहारे कांग्रेस वैतरणी पार करना चाहती है. दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इमरान मसूद का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में इमरान मसूद ने कांग्रेस की सदस्यता ली. सदस्या ग्रहण के वक्त यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी नजर आए.
घर वापसी के बाद क्या बोले इमरान मसूद?
कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद इमरान मसूद ने कहा, "मैंने बसपा से छुट्टी नहीं बल्कि बसपा ने मुझे छोड़ दिया." उन्होंने कहा, "'मैं कभी कांग्रेस को छोड़ना नहीं चाहता था, खुदा का शुक्र है कि प्रियंका और राहुल गांधी ने पार्टी में शामिल होने का मौका दिया." उन्होंने गांधी परिवार से अपनी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया. इमरान मसूद ने कहा कि मैं गांधी परिवार से कभी भी अपने रिश्तों को खत्म नहीं कर सका.
BSP चीफ मायावती के लिए भी कही बात
बता दें कि इमरान मसूद ने राजनीति की शुरुआत बतौर निर्दलीय विधायक के तौर पर की थी. 2027 में सपा से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की. यूपी की राजनीति में घाट-घाट का पानी पीनेवाले इमरान मसूद ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को छोड़ने का एलान कर दिया. घर वापसी के बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मायावती बहुत कम लोगों से मिलने की इच्छुक होती हैं.