Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा एस्शन लिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य अवस्थापना और औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित मीना ने उद्यमियों से भ्रष्टाचार और असहयोगात्मक रवैये की शिकायतें मिलने के कारण सिडकुल के दो अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.

 सिडकुल के वित्त नियंत्रक पद से हटा दिया गयानिलंबित अधिकारियों में परविंदर सिंह, लेखाकार सिडकुल और कमल किशोर कफल्टिया, जनसंपर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल काशीपुर हैं. वहीं सीएमओ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया  कि इसके साथ ही सिडकुल के वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से सिडकुल के वित्त नियंत्रक पद से हटा दिया गया है. सीएमओ की ओर से बताया गया  कि कृषि निदेशालय के वित्त नियंत्रक मनीष कुमार उप्रेती, अक्टूबर 2021 से सिडकुल में भी अतिरिक्त प्रभार के तहत अपनी सेवाएं दे रहे थे. 

वहीं इस कार्यवाई के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी एक बयान आया.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में कहा कि जहां राज्य सरकार निवेश सम्मेलन की तैयारी कर रही है, वहां इस तरह की कार्यप्रणाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Deoria Hatyakand पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो...