UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने राज्य के कई जिलों में होली के मद्देनजर मस्जिदों को ढकवाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. समर्थकों और आम जनता संग होली खेलने के बाद इमरान मसूद ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने मस्जिदों को ढकने के मुद्दे पर कहा कि हमारे साथ यह तमाशा क्यों हो रहा है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये क्या तमाशा बना दिया आपने देश के अंदर. आप मस्जिदें ढकवा रहे हो क्यों तमाशा करा रहे हो भाई हमारे साथ. यह तमाशा बंद होना चाहिए. हम लोग मोहब्बत वाले लोग हैं और मोहब्बत बांटने वाले लोग हैं. हम सब लोग मिलकर होली भी मनाएंगे. फिर इसी तरह से ईद भी मनाएंगे.
संभल के सीओ के सवाल पर यह बोले इमरान मसूदयह पूछे जाने पर कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है, कांग्रेस सांसद ने कहा कि छोड़िए इन बातों को. आज मोहब्बत का दिन है. नफरत की बात मत करिए.
सांसद ने कहा कि होली मोहब्बत का त्योहार है. होलिका दहन में नफरत जलाई जाती है. उसी नफरत को जलाकर अगर आप फिर नफरत की बात करते हो तो इसका फायदा क्या है? होली हो या ईद हो या सिख, बौद्ध, जैन, इसाई भाईयों का त्योहार हो, भारत से संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया है. उस संविधान की रक्षा के लिए हमें एकता का संदेश देना चाहिए और सबके त्योहार में खुशी से शामिल होना चाहिए.
इसके अलावा सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ताधारी बीजेपी नफरत बांट रही है. उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि नफरत मत बोइए. देश मोहब्बत से चलता है.
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद बोले- होली पर थोड़ा सा पहरेज करता था लेकिन इस बार...