Holi In UP: उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है 'पहली बार रंगों में नफरत ढूढी जा रही है. मैं प्यार का संदेश देने के लिए होली मना रहा हूं. यही देश की संस्कृति है और हम सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं.'
सांसद ने कहा कि इस देश के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही थी. मैं उसको मोहब्बत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा हूं. यह देश की संस्कृति. होली, ईद, दिवाली हमेशा साथ मनाते आ रहे हैं. दीवाली पर मेरा घर हमेशा सजता है. होली के ऊपर मैं थोड़ा सा परहेज करता था लेकिन इस बार जब मुझे दिखाई दिया कि रंगों के अंदर भी नफरत ढूंढी जा रही है तो मैं उस मोहब्बत के पैगाम को देने के लिए आगे आया हूं. पहल की है कि हम लोगों को इस देश को बचाना है. अभी हम लोग होली का त्योहार मना रहे हैं. सामने मस्जिद है, यहीं नमाज पढ़ने जाएंगे.
यह देश मोहब्बत से चलेगा- सांसदसांसद ने कहा कि यह देश मोहब्बत से चलेगा. नफरत से नहीं. जो लोग इस देश के अंदर नफरत बांट रहे हैं, मेरी उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि नफरत मत बोइए. इस देश की आजादी को संजोने का काम करें.इसको किसी तरह की नफरत में न बाटें.
संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के संदर्भ में इमरान मसूद ने कहा कि रंगों में नफरत नहीं होती. आप इसमें नफरत क्यों ढूंढ रहे हो? मैं यही पैगाम दे रहा हूं. रंग से कुछ हो गया क्या? मैं अभी जाकर नहाकर नमाज पढ़ने चला जाऊंगा क्या हो गया इससे?
रामगोपाल यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को जो पर्ची पकड़ाई, उसमें क्या? दिल्ली से लखनऊ तक हो रही चर्चा