Uttarakhand Public Service Commission: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) भर्ती परीक्षाओं के जरिए उम्मीदवारों का चयन करती है. भर्ती परीक्षाएं कई चरणों में आयोजित की जाती हैं. अब विभिन्न चरणों की अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक प्रभावी सिस्टम विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आयोजित बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष प्रो. डॉक्टर जेएमएस राणा ने की. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई.


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बैठक में क्या लिए गए फैसले?


फैसला लिया गया कि आयोग की निष्पक्षता, पारदर्शिता और उत्कृष्टता को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा. बैठक में लिए फैसलों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विज्ञापन की विभिन्न शर्तों का प्रचार प्रसार करने के लिए जागरूकता चलाई जाएगी. युवा संवा कार्यशाला आयोजित कर भी अभ्यर्थियों को राज्य लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया जाएगा. जागरूकता फैलाने में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संबंधित प्राधिकारियों की मदद लेने का भी फैसला हुआ है.


हरेला पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होगा वृक्षारोपण


16 अगस्त 2023 से राज्य सरकार हरेला पर्व को धूम-धाम से मनाने जा रही है. पर्व में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवासीय परिसर में वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सीधी भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा करने के लिए सिस्टम विकसित किये जाने का भी फैसला लिया गया. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भूमिका को धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न समितियों और प्रकोष्ठों का गठन करने संबंधित आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023 की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम कैलेंडर चेक किया जा सकता है. यूकेपीएससी ने 30 से ज्यादा सरकारी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. 


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'बीजेपी सरकार तानाशाही को दे रही बढ़ावा, झूठी बयानबाजी खुलती जा रही पोल'