बिजनौर में मदरसे से हथियार बरामद, संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार
ABP Ganga | 11 Jul 2019 08:55 PM (IST)
बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के आरजी कंधला रोड पर बने एक मदरसे दारुल कुरान हमीदिया में पुलिस ने कल छापेमारी की थी। पुलिस ने यहां से चार तमंचे एक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। आज इस मामले में 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एबीपी गंगा। बिजनौर में एक मदरसे दारुल कुरान हमीदिया से बुधवार को पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए। जिसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज इन सभी को जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक शेरकोट थाना क्षेत्र के आरजी कंधला रोड पर बने इस मदरसे से पुलिस को चार तमंचे, एक पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी संजीव त्यागी ने इन अवैध शस्त्रों की तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद, अजीजुर रहमान, जफर, सिकंदर अली और मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग मदरसे में आने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक हथियार मुहैया करवाते थे। फिलहाल, इन सभी से अलग-अलग जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वहीं, दो आरोपी आरिफ और आसिफ गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि वे हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का काम करते थे और इनसे जो रुपया मिलता था, उसे मदरसे के कामों में खर्च कर लेते थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।