नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हर साल iifa award के लिए बॉलीवुड सितारों मे काफी एक्साइटमेंट देखी जाती है। सभी को इस अवार्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही फैंस इस बात के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं, कि किस एक्टर को कौन सा अवार्ड मिलने वाला है। इसके साथ ही हर साल बॉलीवुड सितारों में एक से बढकर लगने की होड़ सी लग जाती है। ऐसे में कल रात iifa award मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया। यहां ग्रीन कारपेट पर सलमान खान, 'दीपिका पादुकोण', 'रणवीर सिंह', 'आलिया भट्ट', शाहिद कपूर और 'कैटरीना कैफ' जैसे सितारों ने आकर अपने स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना दिया। आप भी देखिए तस्वीरें
हर बार की ही तरह इस बार का iifa भी काफी खास होने वाला है। इस बार iifa award की सबसे खास बात ये है कि ये अवार्ड इस बार विदेश में ना होकर अपने ही देश में हो रहा है। iifa के अब तक के इतिहास में पहली बार ये अवार्ड इंडिया में ही हो रहा है। हर साल इस अवार्ड में बॉलीवुड के सभी सितारों का अनोखा अंदाज देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ेंः
'अक्षय कुमार' ने चुपचाप किया 'मुंबई मेट्रो' में सफर, वीडियो हो रहा है वायरल 'टाइगर श्रॉफ' ने किया अपने फैंस को चैलेंज, आप भी देखिए वीडियो