Road Accident News: आगरा (Agra) में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे (road accidents) में पति-पत्नी सहित तीन की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है. हादसे में नौ साल की बच्ची घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर बरसई गांव के पास हुआ. 


अधिकारियों ने बताया कि अलीगढ़ के किशनपुर होली चौक रामघाट रोड निवासी गोपी चंद 30 वर्ष, उनकी पत्नी ममता 28 वर्ष और उनके बेटे राज कुमार की मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी संध्या घायल हुई है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


मिनी ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार हाथरस से अलीगढ़ लौट रहा था. जहां एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का संतुलन खो गया. वे अचेत होकर सड़क पर जा गिरे.


स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. जबकि लड़के ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं नौ साल की बेटी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. 


रोजगार की तलाश में था मृतक
गोपी के चचेरे भाई शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि गोपी रोजगार की तलाश में था. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. सासनी पुलिस स्टेशन के प्रभारी केडी शर्मा ने कहा कि मौके से भागे ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी 304ए (लापरवाही से मौत) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'फलस्तीन को समर्थन देने वाले भारत के शुभचिंतक नहीं', वाराणसी में असम CM ने ओवैसी को दी ये सलाह