बहराइच, एजेंसी। जिले के रूपईडीहा इलाके में बच्चा नहीं होने पर शौहर द्वारा बीवी को तीन तलाक देने और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रामपुर दाखिला जैतापुर गांव की साजरून्निसा का निकाह 14 वर्ष पूर्व पडोसी जिले श्रावस्ती के मल्हीपुर इलाके में हुआ था। साजरून्निसा का पति शमशेर खान मुंबई में काम करता है। शादी के बाद वह अपनी ब्याहता बीबी को लेकर मुंबई चला गया।


पीड़िता का आरोप है कि दहेज को लेकर पति और ससुरालवाले अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे। शादी के एक साल बाद बच्चा नहीं होने पर पीड़िता के पति व ससुरालवाले उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे और उसे रूपईडीहा मायके लाकर छोड़ दिया।



साजरून्निसा का आरोप है कि 15 दिन पूर्व उसका पति मुंबई से श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में स्थित अपने घर आया था। वहां उसने साजरून्निसा से कहा कि वह औलाद नहीं होने के कारण दूसरी शादी करना चाहता है।


शिकायत के मुताबिक, साजरून्निसा द्वारा विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया। मारपीट व दूसरी शादी की बात सुनकर साजरून्निसा का भाई जलालुद्दीन उसकी ससुराल आया था। ससुराल मे उसके भाई के सामने शमशेर ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया और दोनो को घर से भगा दिया।



अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को साजरून्निसा की तहरीर पर पुलिस ने रूपईडीहा थाने में उसके पति शमशेर उर्फ गुलाम खां, ससुर जुम्मन खां, देवर निसार खां व ननद शाकरून के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।