हाथरस, एबीपी गंगा। तीन तलाक कानून की खुशियों के बीच यूपी के हाथरस जिले में वाट्सऐप पर तलाकनामा भेजने का मामले सामने आया है। जहां पति ने वाट्सऐप के माध्यम से पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक भेज रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर इस मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कर ली गई है। एएसपी ने बताया है कि मामले में नए कानून के तहत कार्रवाई होगी।



यह मामला हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित काशीराम टाऊनशिप का है। टाऊनशिप की महिला शमांपरवीन की मानें, तो जिले के कस्बा सादाबाद में रहने वाले उसके पति मोहम्मद एहसान ने उसे WhatsApp पर तलाकनामा लिखकर भेजा है।


तीन तलाक क्रूरता का शिकार इस महिला की शादी आठ साल पहले हुई थी और पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। मामले में पीड़िता न्याय और पति के खिलाफ कार्रवाई करान के लिए  लगातार महिला थाने के चक्कर लगा रही थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने धोखे से उसके दस्तखत करवा लिए थे और उसे तलाक दे दिया है। उसका कहना तो यह भी है कि वह तलाक नहीं चाहती है और अपने  पति को सजा दिलवाना चाहती है।



इस मामले में जिले के एएसपी का कहना है कि महिला का उसके पति से विवाद था। मामले में उसने 27 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया था। महिला थाने की एसओ ने मामले में दोनों को बुलाया भी था, लेकिन आज इस महिला ने थाने पर आकर फिर से शिकायत की और पति द्वारा वाट्सऐप पर तलाक भेजने की बात बताई। एएसपी ने बताया है कि इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उनकी मानें तो मामले में नए कानून के तहत भी कार्रवाई होगी।